लोकतंत्र नहीं, अलगाववाद जीता, पाकिस्तान जीता.
Labels: अमरनाथ, अलगाववाद, चुनाव, जम्मू कश्मीर, पाकिस्तान, लोकतंत्र
Labels: अमरनाथ, अलगाववाद, चुनाव, जम्मू कश्मीर, पाकिस्तान, लोकतंत्र
अब भी विश्वास नहीं हो रहा है कि ५ राज्यों मे चुनाव हुए और उनके ये नतीजे सामने आये हैं. पिछले साल भी उत्तर प्रदेश के नतीजो ने ऐसे ही चौंका दिया था जब मायावती ने मुलायम कि पुंगी बजा दी थी. उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव से ठीक पहले स्थानीय निकाय के चुनाव हुए थे और उसमें मुलायम सिंह की पार्टी को अच्छा प्रतिसाद मिला था. लेकिन कुछ ही महिनों के बाद जब विधान सभा चुनाव के नतीजे आये तो मुलायम सिंह की धोती हवा में उङ गयी. साथ ही साथ बीजेपी और कांग्रेस भी साफ हो गये. स्थानीय निकाय और विधान सभा दोनों ही में लोकल मुद्दे हावी रहते हैं इसलिये किसी को उम्मीद न थी कि नतीजे स्थानीय निकाय से ज्यादा अलग आयेंगे लेकिन जनता ने चौंकाने वाला फैसला सुनाया.
Labels: बिहार, महाराष्ट्र
Labels: आतंकवादी, कफ़न, कुर्ता, पाटिल, प्रेस कांफ्रेस, मेजर संदीप, सूट, हवलदार गजेंद्र
बुधवार की रात से मुम्बई में जो कुछ हुआ उसके बारे में लिखने की कोई इच्छा नहीं, बावजूद इसके कि उस दिन पेहली बार टी वी पर कुछ देख के इतना डर लगा, मेरे घर से एक घंटे की दूरी पर वो सब हुआ जो देख कर १०० करोङ लोगों का खून खौल उठा. डर, गुस्सा, आक्रोश, क्या कुछ नहीं मेह्सूस किया? लेकिन यहां लिखने की कोई इच्छा नही हुई. मेरे बाकी ब्लोगर भाई लोग ने काफी कुछ लिखा और मेरी भावनाऐं भी बहुत सारों की बातों मे निहित थीं.
Labels: आतंकवाद, मुम्बई, हेमंत करकरे, हेमंत करकरे की मौत
अकसर २ कौङी की बकवास को ब्रेकिंग खबर बताने वाले इन्डिया टीवी पर अभी एक ऐसी खबर दिखायी पङ गयी जिसको फिलहाल कोई दूसरा चैनल प्रमुखता से प्रसारित नहीं कर रहा है,